कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दांव, विधायक ने बोगना के लिए की ये घोषणा





मरदह। क्षेत्र के बोगना स्थित नवापुरा में जय मां काली कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके पश्चात कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुईं। विधायक ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। कहा कि ऐसे युवा देश का नाम रोशन करते हैं। कहा कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनी तो मैं बोगना को और बेहतर बनाऊंगा। कहा कि सपा सरकार बनने पर यहां एक मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा, जिसमें स्थानीय खिलाड़ी अपना भविष्य संवारेंगे। इसी क्रम में विधायक द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान महेंगवा, पलहीपुर, बोगना आदि गांवों में लोगों को विधायक ने संबोधित किया। कहा कि जंगीपुर में अगर कोई बड़ा गांव है तो वो बोगना है। बोगना गांव मेरे दिल में बसता है। कहा कि 2022 में सपा सरकार आने पर यहां एक विद्युत उपकेंद्र बनवाया जाएगा। इस दौरान दोनों कार्यक्रम स्थलों पर पूर्व जिपं सदस्य गुड्डू यादव, रामव्रत यादव, जिपं सदस्य शैलेश यादव, रविन्द्र यादव, विस महासचिव जितेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान दिनेश चौहान, बृजेश सिंह, आशीष गोंड क्रांति, आशीष चौबे, ओमप्रकाश चौहान, रामकृत गोंड, विनोद कन्नौजिया, मुन्ना यादव, संतोष चौबे, रामाज्ञा राम, विक्रांत कुमार, अभिषेक कुमार, रमाशंकर बारी, ब्रह्मदेव राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत सहायक पद पर अपात्र की नियुक्ति के आरोप के साथ डीएम को भेजा पत्र, सचिव पर कार्रवाई की मांग
डीबीटी कार्यक्रम में पूरे मंडल में फिसड्डी हुआ गाजीपुर, एडी बेसिक ने जांची व्यवस्था, मंडल के तीन टॉप बीएसए को किया सम्मानित >>