बाइक लूट का अनोखा मामला, लुटेरे हमलावर को मानसिक विक्षिप्त बताकर पुलिस ने छोड़ा, गुमशुदगी की दर्ज है रिपोर्ट





खानपुर। थाना क्षेत्र के फरीदहां में बाइक लूट का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को मानसिक विक्षिप्त बताकर उसे छोड़ दिया। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। फरीदहां निवासी सेचई यादव 50 खानपुर बाजार में पान की गुमटी लगाते हैं। बीती रात करीब 8 बजे वो गुमटी बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच फरीदहां गांव के मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े लुटेरे ने चालाकी दिखाते हुए फिल्मी अंदाज में गमछे में ईंट पत्थर बांधकर उसे घुमाया और गुजर रहे सेचई के सिर में मारकर लहूलुहान कर दिया। जैसे ही सेचई गिरे, वो बाइक लूटकर फरार हो गया। ये देख वहां से गुजर रहे झगडू सिंह सेचई को बचाने आए लेकिन तब तक लुटेरा खानपुर बाजार की तरफ फरार हो चुका था। बाजारवासियों ने उसे दौड़ाया तो वो गाड़ी घुमाकर बिहारीगंज की तरफ भागने लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और कुछ दूर जाकर बिहारीगंज क्रासिंग पर उसे धर दबोचा और थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोप है कि दूसरी तरफ खानपुर पुलिस ने लुटेरे को छोड़ दिया। खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हमलावर मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका उपचार चल रहा है। बताया कि उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट नंदगंज व करंडा थाने में दर्ज है। बताया कि उसके परिजन घायल बाइक सवार का उपचार कराने के बाद उसे लेकर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों की स्कूल से नजदीकी बनाने व शिक्षा के प्रति प्रेरित करने को वितरित की गई शिक्षण सामग्री
सैदपुर : राजकीय महाविद्यालय में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम, छात्राओं को दी गई महिला सुरक्षा की शिक्षा >>