सैदपुर : राजकीय महाविद्यालय में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम, छात्राओं को दी गई महिला सुरक्षा की शिक्षा





सैदपुर। नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने किया। कहा कि समाज के विकास एवं संस्कृति के उत्थान में सदैव से ही महिलाओं का अहम योगदान रहा है। हमारे समाज में महिलाएं उपेक्षित नहीं, बल्कि समाज का सम्मानित व अभिन्न हिस्सा हैं। इसके पश्चात अर्थशास्त्र के सहप्रवक्ता डॉ. कृष्णमोहन पाठक ने महिला उद्यमिता विकास एवं तकनीकी शिक्षा पर चर्चा की। अंग्रेजी के जानकार डॉ. रामरूप ने भी छात्राओं को उनके उपयोगी व सुरक्षा संबंधी बातें बताईं। शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षक डॉ. अच्छेलाल यादव द्वारा छात्राओं को योग तथा व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। जहां छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताया गया। इसके पश्चात महिला शिक्षिकाओं ने छात्राओं को उनके व्यक्तित्व विकास के लिए उचित परामर्श सत्र का आयोजन किया। इस मौके पर सभी शिक्षक समेत कर्मचारी व छात्राएं रहीं। आयोजन डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ। संचालन प्राध्यापिका डॉ. साधना मौर्या व आभार केमिस्ट्री की सह प्रवक्ता डॉ. कुमकुम कुमारी ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक लूट का अनोखा मामला, लुटेरे हमलावर को मानसिक विक्षिप्त बताकर पुलिस ने छोड़ा, गुमशुदगी की दर्ज है रिपोर्ट
परिवार नियोजन की अलख जगाने को एक मंच पर आएंगे ‘सास-बेटा व बहू’, 20 सितंबर से शुरू होगा खास सम्मेलन >>