बच्चों की स्कूल से नजदीकी बनाने व शिक्षा के प्रति प्रेरित करने को वितरित की गई शिक्षण सामग्री





मरदह। क्षेत्र के बोगना स्थित नवापुरा गांव में सूबेदार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान द्वारा बच्चों में कॉपी व पेन वितरित किया गया। वितरित करने के पश्चात उन्होंने सभी बच्चों से नियमित स्कूल आने की अपील की। कहा कि बच्चों की लंबे समय से स्कूल से दूरी बनी थी, ऐसे में शिक्षकों का सरल व्यवहार उन्हें स्कूल आने को प्रेरित करेगा। इस मौके पर समाजसेवी आशीष गोंड क्रांति, बृजेश सिंह, डॉ दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रांत कुमार, दिनेश राम, धर्मेंद्र चौहान, बीडीसी श्यामनाथ चौहान, मुन्ना चौहान, बहादुर सिंह राठौर, रमाशंकर सिंह, गोरख सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 15 में से 3 मामले निस्तारित
बाइक लूट का अनोखा मामला, लुटेरे हमलावर को मानसिक विक्षिप्त बताकर पुलिस ने छोड़ा, गुमशुदगी की दर्ज है रिपोर्ट >>