बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर फिर टेढ़ी हुई भृकुटी, अफशां अंसारी के खाद्यान्न गोदाम का पक्का रास्ता हुआ ध्वस्त





नंदगंज। जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर से प्रशासन की भृकुटी टेढ़ी हुई है। जिसके चलते शुक्रवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में बाहुबली की पत्नी अफ़शां अंसारी के खाद्यान भण्डारण गोदाम तक जाने वाले 170 मीटर के अवैध कंक्रीट मार्ग को ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को नंदगंज व सदर कोतवाली की फोर्स लेकर पहुंचे एसडीएम अनिरूद्ध सिंह व सीओ सदर ओजस्वी चावला ने पक्के सड़क की खुदाई कराकर उसे वापस तालाब की शक्ल में परिवर्तित कर दिया। गौरतलब है कि फतेहउल्लापुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर चल रहे खाद्यान्न भंडारण गोदाम तक जाने वाला 170 मीटर का कंक्रीट का रास्ता अवैध रूप से बनाया गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि गोदाम से धन्नू पंडित के मकान तक करीब 9 बिस्वा में बनी 170 मीटर की सड़क ताल की जमीन में बनी है। बताया कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करके गोदाम तक जाने के लिए सड़क बनवाई गई थी, जिसे प्रशासन ने जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराकर उसे तालाब में मिलवा दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों व महिलाओं के विवाद में चले लाठी डंडे, दो युवकों की हालत गंभीर, 3 गिरफ्तार
परिवार नियोजन सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए आयोजित हुई कार्यशाला, 25 कोरोना योद्धा हुए सम्मानित >>