नवागत बीएसए का यूटा ने किया स्वागत, जिलाध्यक्ष ने औपचारिक मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा





गाजीपुर। जिले के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का स्वागत सोमवार को यूटा के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह ने उनके कार्यालय पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने बीएसए को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न देकर उनसे औपचारिक मुलाकात की और जिले की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। इसके पश्चात शिक्षक हित के बातों की चर्चा की। बीएसए ने भरोसा दिया कि जिले को शिक्षाक्षेत्र में आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर महामंत्री अखिलेश सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, पीयूष सिंह, जितेंद्र यादव, अजीत यादव, संदीप पांडेय, संदीप गुप्ता, मुकेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजयुमो नेता के भाई की तेरहवीं में पहुंचे राज्यमंत्री व दर्जाप्राप्त उपमंत्री, परिजनों को दी सांत्वना
भारी बारिश में टूटकर गिरा विद्युत तार, हादसा टला लेकिन गांव में गुल हुई बिजली >>