हद है! मैसेज आया को-वैक्सीन का और आ गया कोविशील्ड का डोज, स्वास्थ्यकर्मियों समेत टीका लगवाने आए लोग हुए परेशान





खानपुर। क्षेत्र के गोरखा स्थित केंद्र पर गुरूवार को को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड की डोज पहुंचने से चिकित्सकों समेत लगवाने वाले लोग पूरे दिन परेशान होते रहे। डॉ केडी उपाध्याय ने बताया कि वैक्सिनेशन सेन्टर पर को-वैक्सीन ही लगाया जाता है। गुरूवार को जिला मुख्यालय से को-वैक्सीन की 100 डोज भेजने का मैसेज आया था। अचानक वैक्सीन बदलकर को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड आ गया, जिससे वैक्सीन लगवाने आये लोगों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं वैक्सीनेशन कराने आए लोगो ने बताया कि पिछले तीन दिन से हम लोग सैदपुर से गोरखा तक वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़ रहे हैं। हमारे पास दूसरा डोज लगवाने के लिए बार-बार रिमाइंडर आ रहा है लेकिन सैदपुर सहित गोरखा केंद्र पर को-वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते भारी समस्या हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक्टर के धक्के से पोखरा किनारे खड़ा वृद्ध घायल, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजन बेहाल
खुशखबरी! अब मिरेकल फीट बच्चों के लिए बनेगी वरदान, टेढ़े पंजे वाले मासूमों का करेगी मुफ्त उपचार >>