महंगाई से आमजन की कमर तोड़कर भाजपा अपनी नीतियों से घोंट रही लोकतंत्र का गला - अमेरिका यादव
नंदगंज। भाकपा के देवकली ब्लॉक कमेटी की बैठक शनिवार को पश्चिमी क्रासिंग स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें संचालन करते हुए जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि महंगाई का मुद्दा सर्वोपरि है। पेट्रोलियम पदार्थों, खाद्य तेल व उपभोग सामग्रियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कोरोना महामारी के साथ ही बेतहाशा मूल्य वृद्धि ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुका है। ऐसी परिस्थिति में सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई को कम करना चाहिए। ऐसा करने की बजाय सरकार संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही है, जैसा कि जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में देखने को मिला है। राजनीति का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक समस्याओं का बेहतर समाधान कर देश का सम्यक विकास करना है, परंतु प्रदेश सरकार दलित पिछड़ों से विद्वेष तथा जनसंख्या नियंत्रण कानून का भय दिखाकर अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। युवाओं की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है, लगातार मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। ऐसी दशा में संगठन मजबूत करके जनता को सड़क पर उतारना होगा, बड़े आंदोलन करने होंगे। इसके अलावा नंदगंज-सिहोरी चीनी मिल को चालू कराने व अन्य विकास के बिंदु शामिल किए जाएंगे। संघर्ष के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसमें ब्लॉक मंत्री बच्चे लाल ने समस्याओं एवं संगठन से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा निष्पक्ष एवं न्याय उचित ढंग से काम न करने पर चिंता व्यक्त की गई एवं सुधार लाने की प्रशासन से मांग की गई। इस मौके पर लौटू बिंद, रामराज बिंद, चंद्रशेखर वर्मा, राम शुक्ला, वहीद अंसारी, मोहन प्रसाद, हरिद्वार, सुग्रीव बिंद, बेचू कश्यप आदि रहे। अध्यक्षता रामबचन बिंद ने किया।