मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का हुआ आयोजन





गाजीपुर। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान लाया गया है। ताकि समय से पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच कर प्रसव की जटिलताएं दूर करने का कार्य जाय। यह अभियान जनपद गाजीपुर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद व रेवतीपुर सीएचसी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां पर क्षेत्र की गर्भवती माताओं ने अपना निःशुल्क रूटीन चेकअप कराया। मोहम्मदाबाद में डॉ आकाश यादव द्वारा व रेवतीपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका अंशु द्वारा आई हुई गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि शुक्रवार को वृहद रुप से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 118 गभर्वती महिलाओं की एएनसी जाँच किया गया। जिसमें 64 गभर्वती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया गया। केंद्र पर आई सभी गभर्वती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जाँच, ब्लड प्रेशर, सिफलिस, वजन तथा पेट जाँच करते हुए आवश्यक परामर्श के साथ साथ बच्चे के जन्म की योजना बनाई गई। इस दौरान गभर्वती महिलाओं से कोरोना की वैक्सीन भी लगाए गए। रेवतीपुर में 35 गर्भवती महिलाओं की जांच डॉ अनामिका अंशु द्वारा किया गया। जिसमें उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिह्नित कर आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवा का वितरण कराया गया। इस मौके पर बीपीएम बबिता सिंह, एएनएम शैलजा राय, शैलेश राय, अखिलेश कुमार, आशुतोष सिंह आदि रहे। मोहम्मदाबाद में प्रशांत राय, सीएचओ आराधना, चंदन, ओमप्रकाश, नीरा राय, बीपीएम संजीव कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर से लापता हुआ किशोर, बेहाल परिजन कर रहे तलाश
महंगाई से आमजन की कमर तोड़कर भाजपा अपनी नीतियों से घोंट रही लोकतंत्र का गला - अमेरिका यादव >>