रेल पटरी की मरम्मत के चलते पूरे दिन जाम के नाम रहा जखनियां, धूप व गर्मी से बिलबिलाए राहगीर





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन गेट पर रेल ट्रैक की मरम्मत होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया। जिसके चलते सुबह 10 बजे से भुड़कड़ा मार्ग पर वाहनों का काफिला लग गया और सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जो वाहन जहां खड़े थे, वहीं रह गए। दोपहर में तेज धूप हो जाने के चलते लोग प्यास व गर्मी से बिलबिलाने लगे। वहीं दो पहिया वाहन किसी तरह से वहां से निकलकर दो किमी दूर गांव का चक्कर लगाते हुए निकल जा रहे थे, लेकिन चार पहिया वाहनों में सवार लोगों की दुर्गति हो जा रही थी। जाम होने से सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन चौराहा, चौजा तिराहा तक जाने वाली सड़क पर दर्जनों ट्रक, कार व दोपहिया गाड़ी खड़ी कर लोग तेज धूप में परेशान होते रहे। शाम 5 बजे तक यही स्थिति रही। स्टेशन मास्टर इनरु राम ने बताया कि उत्तरी केबिन के पास भुडकडा मार्ग से रेल ट्रैक को पार करने वाला रेलवे ट्रैक काफी नीचे हो गया था। जिससे गेट बंद करके मशीन से ऊपर उठाया जा रहा है। जिसके चलते उत्तरी केबिन के गेट को बंद किया गया था। ट्रैक ठीक होने पर गेट खुलवा कर आवागमन चालू करवा दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बसपा के जिला सचिव बने गौतम राव अकेला
कोरोना टीके की पहली डोज से दंपति ने बचाई अपनी जान, गंभीर बीमारियों के बावजूद कोरोना को दिया मात >>