शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर यूटा हुआ लामबंद, बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की मांग





सैदपुर। शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर गुरूवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के मंगारी स्थित आवास पर शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते 15 जून को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की पदोन्नति की मांग उठाई है। कहा कि एसोसिएशन की मांग है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक के काफी पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके चलते छात्र हित प्रभावित हो रहा है और अभिलेखीय रख-रखाव एवं खाते इत्यादि के संचालन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बीते कई वर्षों से पदोन्नति प्रक्रिया बाधित है। जबकि प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं। लेकिन लंबे समय से इन विद्यालयों में न तो पदोन्नति हुए हैं और न ही कोई नई नियुक्ति हुई है। कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के किसी भी विभाग में पद रिक्त होने की वजह से जनहित प्रभावित ना हो, ऐसे में रिक्त पदों को तीव्र प्रक्रिया अपनाकर भरा जाए। इस दौरान जिला महामंत्री अखिलेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, अजीत यादव आदि पदाधिकारियों ने मांग किया कि शिक्षकों की प्रतिवर्ष जारी होने वाली जनपद स्तरीय वरिष्ठता सूची को सार्वजनिक करते हुए पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाये। संदीप पांडेय, अवधेश यादव, विजय प्रकाश, पीयूष सिंह, अरुण पांडेय आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानवाधिकार व बाल विकास आयोग की हुई बैठक, महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर
‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’, गंगा में ‘गंगा’ के मिलने के बाद अब पूरी रात बारिश में भीगती मिली नवजात, कलयुगी मां को कोस रहे लोग >>