बहरियाबाद : सही साबित हुई शताब्दी न्यूज की पड़ताल, साले ने ही उजाड़ा था बहन की मांग का सिंदूर, बेटे संग दिया था घटना को अंजाम





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के चकफरीद में हुई अधेड़ की हत्या के मामले में आखिरकार शताब्दी न्यूज की पड़ताल सही साबित हुई और पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे साले व उसके पुत्र को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बीते 11 जून को अपने चकफरीद स्थित ससुराल में रहने वाले बहादुरगंज के मूल निवासी पशु व्यापारी कलाम कुरैशी की लाश वहीं स्थित कब्रिस्तान में एक जंगली पेड़ पर लटकी मिली थी। उसका आधा शरीर जमीन पर था, जिसे देखकर स्पष्ट था कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे जल्दबाजी में पेड़ से लटकाया गया है। मृतक के साले मुस्तफा कुरैशी द्वारा बार-बार इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा था और उसने पुलिस को आत्महत्या की तहरीर भी दी। जिस पर पुलिस ने पल्ला झाड़ने के लिए आत्महत्या का ही मामला दर्ज कर लिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो गया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो साले मुस्तफा व उसके बेटे अरमान कुरैशी की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो पूरी कहानी सामने आ गई। उसने बताया कि 10 जून की रात में विवाद होने पर उसने अपने बेटे अरमान के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को लटका दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीड़ के सामने गंगा में कूदकर अज्ञात युवती ने दी जान, अब तक ढूंढ रहे गोताखोर
बिजली विभाग की लापरवाही से 40 दिनों से ढिबरी युग में जी रहे दर्जनों परिवार, कोई नहीं ले रहा सुध >>