उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रधानों व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, परिषदीय स्कूलों में 18 बिंदुओं पर होंगे काम





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक सभागार मे मंगलवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने प्रधानों और शिक्षकों से कहा कि सभी लोग अपनी ग्रामसभाओं में स्थित विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मूत्रालय व उनमें जलापूर्ति, शौचालय, कक्षाओं व रसोईघरों में टाइल्स लगवाना, दिव्यांग शौचालय, हैंड वाशिंग, कक्षों में व्हाइट बोर्ड, भवन की रंगाई-पुताई, विद्युत उपकरण विद्युत संयोजन, फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराने की बात कही। कहा कि इनमें आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे। बीईओ सुनील सिंह ने कहा कि विद्यालय में जो भी कार्य किए गए हैं या तो भी किए जाने हैं, उनमें अगर कोई समस्या आएगी तो पूरा सहयोग किया जाएगा। बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 18 बिंदुओं पर कार्य कराए जाने हैं। इस मौके पर हरिशंकर वर्मा, मदन सिंह, रामकुमार सिंह यादव, अनिल कुमार पांडेय, हरिकेश यादव, लाल मुनीराम, हरिओम मद्धेशिया, जीवधन यादव, गुड्डू राजभर, भुल्लन यादव, मोनू यादव, सोनू यादव, चानी यादव आदि रहे। अध्यक्षता रामजन्म सिंह यादव व संचालन राधेश्याम यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से गायब हुई नालियां, सड़कों पर पानी फैलने से गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, लोग हो रहे घायल
सवारी ढो रही एंबुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा और भागने में युवती को भी मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर >>