पहले ग्राम विकास अधिकारी फिर यूपी पुलिस और अब लोवर पीसीएस की परीक्षा पास कर सिपाही ने बढ़ाया मान, कोतवाल व सहकर्मियों ने गाया गुणगान





जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर तैनात 2019 बैच के सिपाही विशाल वर्मा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिष्ठित पद क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विशाल ने अपनी कड़ी मेहनत से पुलिस विभाग व अपने गृह जनपद सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है। कोतवाली में तैनात आरक्षी विशाल वर्मा के पिता त्रिवेणी प्रसाद वर्मा पेशे से किसान हैं। दो भाइयों और दो बहनों में विशाल के बड़े भाई विकास वर्मा वर्तमान में बलरामपुर जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर तैनात है। विशाल ने इससे पहले भी ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की थी जो कि अब तक कोर्ट में विचाराधीन है। विशाल ने हाईस्कूल रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज से, इंटरमीडिएट महात्मा गांधी स्मारक कालेज सुल्तानपुर और स्नातक राजपति सिंह स्मारक महाविद्यालय डीह ढग्गूपुर से पास की है। परीक्षा में पास होने के बाद इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वहीं इस सफलता के बाद भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार व अन्य सहकर्मियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी निष्ठा की तारीफ की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिहार पीसीएस पास कर लेखपाल ने रोशन किया गांव का नाम, गांव के पहले पीसीएस अधिकारी बने अजय
पत्रकार के दादा का लंबी बीमारी के बाद निधन, शोक >>