बिहार पीसीएस पास कर लेखपाल ने रोशन किया गांव का नाम, गांव के पहले पीसीएस अधिकारी बने अजय





सुहवल। क्षेत्र के ताड़ीघाट के रमवल गांव निवासी अजय यादव ने भी बिहार पीसीएस की परीक्षा पास करके जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में अजय सदर तहसील में लेखपाल पद पर तैनात हैं। वहीं पिता पारस नाथ यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद डीएससी में कार्यरत हैं। अजय की पत्नी लक्ष्मी भी जमानियां तहसील में लेखपाल पद पर हैं। अजय अपने गांव में पीसीएस की परीक्षा पास करने वाले पहले व्यक्ति हैं। इस उपलब्धि के बाद पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। सभी अजय के घर जाकर उनका मुंह मीठा करा रहे थे। मां राजकुमारी देवी गृहणी हैं। अजय ने इसका श्रेय अपने पिता व मां समेत गुरूजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने 2014 में तैयारी शुरू की और 2016 में पहले प्रयास में ही लेखपाल की परीक्षा पास कर ली व दूसरे प्रयास में पंचायती राज अधिकारी के रूप में उनका चयन हुआ। कहा कि टाइम मैनेजमेंट की चुनौती के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार उन्होंने इस परीक्षा को पास कर ही लिया। अजय ने 10वीं तक की शिक्षा जिले के शाहफैज पब्लिक स्कूल से व स्नातक पीजी कॉलेज से पूरी की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धागा लेने गया बालक 24 घंटे बाद वाराणसी से सुरक्षित हुआ बरामद, किसी फकीर के साथ जाने के कयास
पहले ग्राम विकास अधिकारी फिर यूपी पुलिस और अब लोवर पीसीएस की परीक्षा पास कर सिपाही ने बढ़ाया मान, कोतवाल व सहकर्मियों ने गाया गुणगान >>