धागा लेने गया बालक 24 घंटे बाद वाराणसी से सुरक्षित हुआ बरामद, किसी फकीर के साथ जाने के कयास





नंदगंज। थाना क्षेत्र के धरवां स्थित सोहराब बाबा मजार के पास से बुधवार की शाम 3 बजे गायब हुए बालक को पुलिस ने अथक प्रयास करके 24 घंटे के अन्दर गुरुवार को वाराणसी के पांडेयपुर चौराहे से बरामद कर लिया। जिसके बाद परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। गुरूवार की सुबह श्रीगंज निवासी रामबली बिंद ने थाने में तहरीर दिया कि उनका पुत्र पवन बुधवार की देर दोपहर करीब 3 बजे घर से धागा खरीदने के लिए धरवां मजार के पास दुकान पर गया था। देर शाम तक वह जब घर नहीं लौटा तो उसे बहुत खोजा गया किन्तु उसका कोई पता नहीं चल सका। रात में ही फोन द्वारा पवन के गायब होने की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। अगले दिन लिखित तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने पुलिस टीम गठित कर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से गायब बालक की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक बालक पांडेयपुर चौराहा से 100 मीटर दूर एक चाय की दुकान के पास सुबह से ही खड़ा रो रहा है। उन्होंने फौरन लड़के के पिता रामबली बिंद को गठित टीम संग वाराणसी के लिए रवाना कर दिया। बालक को बरामद करने वाली पुलिस टीम में अनिरुद्ध द्विवेदी, विकास, धर्मदेव चौहान आदि शामिल थे। उक्त बालक की पहचान रामबली ने अपने पुत्र पवन के रूप में की। चर्चा है कि उसे अंतिम बार मजार के पास एक फकीर संग देखा गया था। शायद उसी के संग वह बस पर चढ़कर पांडेयपुर चौराहा उतर गया होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वस्थ बच्चों के जन्म के लिए सभी केंद्रों पर चला सुरक्षित मातृत्व अभियान, महिलाओं की हुई जांच
बिहार पीसीएस पास कर लेखपाल ने रोशन किया गांव का नाम, गांव के पहले पीसीएस अधिकारी बने अजय >>