रफ्तार का कहर : कोचिंग से लौट रहे साइकिल सवार किशोर को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत के बाद दूर तक ले भागा साइकिल


नंदगंज। थानाक्षेत्र के रजादी स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग से लौट रहे साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोग उसे लेकर आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस कार चालक को धर दबोचा। क्षेत्र के मुड़वल एकला गांव निवासी विपिन पाल 16 पुत्र महेंद्र पाल डिलियां गांव से कोचिंग पढ़कर सुबह करीब 10 बजे साइकिल से वापस लौट रहा था। अभी वो रजादी के पास पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी साइकिल गाड़ी में ही फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। इधर किशोर के सिर में गंभीर चोट लगने से उसका ज्यादा खून बह गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया से वाराणसी ले जाने के दौरान आंकुशपुर में उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे चालक ने कुछ दूर जाकर गाड़ी में फंसी साइकिल को वहीं फेंककर फरार हो गया। लेकिन उसे सैदपुर में मय वाहन पकड़ लिया गया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़े विपिन की मौत के बाद मां फूलमति समेत बहन नित्या व भाई सुधीर का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाबत पिता महेंद्र ने थाने में चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।