जान देकर चुकाई कान में ईयरफोन लगाने की कीमत, 6 माह की विवाहिता समेत परिजनों का बुरा हाल



सैदपुर। थाना क्षेत्र के छोटी रावल गांव निवासी युवक को कान में ईयरफोन लगाकर पटरी पार करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। गांव निवासी सतीश उर्फ गोलू 26 पुत्र राजनाथ यादव रविवार की सुबह करीब 9 बजे घर से कुछ दूर पटरी पार कर रहा था और कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इस बीच उधर से ट्रेन आ गई और उसकी जद में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा था और बीते 1 दिसंबर को उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक घर पर रहकर खेतीबारी करता था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज