एक शादी ऐसी भी! पर्यावरण दिवस पर दुल्हन ने दूल्हे को व घरातियों ने बारातियों को दिया ऐसा बहुमूल्य तोहफा कि वाह-वाह करते रह गए लोग





बिरनो। कोरोना ने अब हर व्यक्ति को पेड़ों की कीमत समझा दिया है। ऐसे में आज के समय में अब अधिकांश लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हो गए हैं। इस दिशा में कई सामाजिक संस्थाएं भी काम कर रही हैं तो लोग भी निजी स्तर पर अनोखे तरीके अपनाकर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। ऐसा ही एक शानदार व आदर्श काम हुआ है बिरनो के एक कॉलेज प्रबंधक की भतीजी की शादी में। बिरनो स्थित बृजेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबन्धक संजय यादव के भतीजी अनामिका यादव की शादी आजमगढ़ के मैनीपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक मनोज यादव से हुई। इस दौरान अपनी शादी में अनामिका ने अपने पति को ऐसा शानदार तोहफा दिया कि देखने वाले भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। हुआ ये कि जब अनामिका ने अपने पति मनोज को वरमाला डाली, इसी दौरान उन्होंने पति को तोहफे के रूप में एक गमले में पौधा गिफ्ट देकर स्वागत किया। इसके बाद तो दुल्हन के परिजनों ने भी मालाओं की जगह 101 बारातियों को पौधे देकर उनका बारात में स्वागत किया। इस बाबत संजय ने बताया कि ये सोच खुद अनामिका की थी और हमने बस उसे अमली जामा पहनाया। बताया कि आज के समय में तेजी से पर्यावरण का नुकसान हो रहा है, पेड़ों को कई गुना तेजी से काटा जा रहा है। कहा कि अनामिका ने गृह विज्ञान से परास्नातक एवं बीटीसी किया है। जिसके चलते वो पर्यावरण के प्रति शुरू से काफी संजीदा रही है। खुद अनामिका ने बताया कि ये उसका सौभाग्य है कि उसकी शादी पर्यावरण दिवस के दिन हुई है। ऐसे में एक पौधे से बेहतर तोहफा मेरी नजर में और कुछ नहीं हो सकता था। क्योंकि ऑक्सीजन की कीमत दुनिया के हर भौतिक वस्तु से कहीं ज्यादा है। वहीं तोहफे में पौधा पाकर बाराती भी दुल्हन की सोच के कायल हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने आशीर्वाद के साथ उसे इस सोच के लिए बधाईयां भी दी। इस मौके पर जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, प्राचार्य द्वय नन्हकू यादव, लालबहादुर यादव, कमलेश यादव, इंका प्रबन्धक अशोक सिंह पप्पू, डॉ. संजय यादव, प्रबन्धक पारस राय, वकील यादव, सतीश मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुस्साहस : घर के बाहर झाड़ू लगा रही गृहणी से दिनदहाड़े हुई छिनैती, लोग हलकान
कोरोना संक्रमितों से किसी हाल में न करें भेदभाव, इसी डर से जांच से भी कतराते हैं लोग और देते हैं संक्रमण को न्योता >>