दुस्साहस : घर के बाहर झाड़ू लगा रही गृहणी से दिनदहाड़े हुई छिनैती, लोग हलकान
ग़ाज़ीपुर। सदर थानाक्षेत्र के रौज़ा स्थित चंदन नगर कॉलोनी के गेट पर सुबह सवा 5 बजे घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला से दिनदहाड़े बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इस बाबत महिला द्वारा ऑनलाइन शिकायत की गई है। कॉलोनी निवासिनी शारदा वर्मा पत्नी दीनानाथ वर्मा सुबह मकान के बाहर झाड़ू लगा रही थीं। उन्होंने बताया कि झाड़ू लगाने के दौरान उधर से बाइक से दो युवक आए और उन्होंने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सूचना पर मौके पर रजदेपुर चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे और फुटेज देखा। कहा कि जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज