छोटे दुकानदारों की दुकानें खुलवाने को डीएम से मिला व्यापार समिति, पोषण योजना के पात्रों की मदद की मांग


सैदपुर। प्रदेश में चल रहे आंशिक कर्फ्यू के चलते प्रभावित दुकानों के बाबत शनिवार को उद्योग व्यापार समिति का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर छोटे दुकानदारों द्वारा कुछ घंटे तक दुकानों को खोले देने की मांग की। साथ ही गरीब पोषण योजना के तहत रेहड़ी, ठेला व खोमचा वालों को मिलने वाली सरकारी मदद की सूची की जांच कर उसमें छूटे हुए वास्तविक पात्रों का नाम दर्ज कराने की बात कही। जिस पर डीएम ने मौके से ही तत्काल एसडीएम विक्रम सिंह व ईओ संतोष मिश्रा को फोन कर छूटे हुए वास्तविक पात्रों का नाम दर्ज करने की बात कही। साथ मौजूद विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे ने डीएम से नगर के भितरी मोड़ पर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के मरम्मत की मांग की। समिति की मांगों को लेकर डीएम ने कहा कि कर्फ्यू के बीच दुकानों खोलने की इजाजत तो नहीं मिल सकती। बताया कि अब बस दो दिनों की बात है, समय सीमा खत्म होने पर सरकार दुकानदारों के हित में जरूर कोई न कोई निर्णय लेगी। कहा कि पहले जीवन और फिर जीविका की बात को ध्यान में रखना है। इस मौके पर अध्यक्ष विकास बरनवाल, वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, सोनू जायसवाल आदि रहे।