खास दोस्त को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार, गया जेल





नन्दगंज। स्थानीय पुलिस ने बीते 17 मई को धरवा गाँव में दोस्त को सुनसान स्थान पर बुलाकर बांका से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। बीते 17 मई को धरवां में राजेश्वर बिन्द उर्फ साहब ने अपने दोस्त आशुतोष बिन्द को रेशम फार्म पर बुलाया और धारदार हथियार से गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाबत आशुतोष की माँ भुदली देवी ने साहब समेत दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी शुक्रवार की भोर में सूचना मिली कि घटना का आरोपी साहब सहेड़ी फोरलेन के पास से फरार होने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद रजादी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर घटना प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। टीम में प्रभारी के अलावा कां. धर्मदेव चौहान, फूलचन्द यादव, अनिरुद्ध द्विवेदी आदि रहे। बताया जा रहा है कि घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। हालांकि अभियुक्त इससे इंकार कर रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी होने के बाद किया दुष्कर्म और दहेज न मिलने पर तोड़ दी शादी, युवती लगाया शिक्षक पर आरोप
नृशंसता : भाजपा पदाधिकारी व किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बगल में सो रहे पोते को नहीं हो सकी जानकारी >>