3 दिनी बारिश ने मचाया कहर, सब्जियां हुई चौपट तो धान की बेहन व जुताई के लिए वरदान बनी बेमौसम बारिश





दुल्लहपुर। चक्रवाती तूफान के चलते 3 दिनों से हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में पड़ी उड़द, मूंग व सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है। मॉडल किसान व सपा नेता लालजी यादव ने बताया कि सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर चक्रवाती तूफान ने तोड़ कर रख दी है। उड़द, मूंग आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। करेला तो पूरी तरह नष्ट हो जाएगा, क्योंकि उसमें कीड़े पड़ जाएंगे। भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर जाने से किसान अपनी फसल को नहीं बचा सके। हालांकि कहा कि खेतों की जुताई के लिए यह बरसात अच्छी साबित हुई है। किसान खेतों की जुताई करके धान की अगैती खेती की तैयारी कर सकते हैं। जो किसान धान की बेहन तैयार करने के लिए नर्सरी डाल चुके हैं, वो बड़ी ही आसानी से अब तैयार कर सकते हैं। लेकिन सब्जी की खेती के लिए यह बारिश अभिशाप साबित हुई है। इससे बाजार में जहां सब्जियों की किल्लत होगी, वहीं लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज के कार्यकारिणी सदस्य का निधन, शोकसभा कर दी गई श्रद्धांजलि
विवाहिता नर्स की संदिग्ध मौत के मामले पति समेत 5 ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस >>