3 दिनों की लगातार बारिश में तालाब बना पंचायत भवन, ग्रामीण ने लगाई डीएम से गुहार





करंडा। टॉक्ते चक्रवात के चलते पूरे जिले में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के सबुआ स्थित विश्रामपुर में बने पंचायत भवन में पूरी तरह से पानी भर चुका है। जिसके चलते अब भवन के ढहने का भी खतरा पैदा होने लगा है। इस बाबत गुरूवार को गांव निवासी बजरंग दल के मंडल अध्यक्ष अमित सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र लिखकर पानी निकासी कराने व भवन को सुरक्षित कराने की मांग की। कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते भवन कभी भी ढह सकता है। बताया कि पंचायत भवन के अगल-बगल में मिट्टी जमा हो गया है। जिससे पानी सिर्फ अंदर जा रहा है। उन्होंने भवन को सुरक्षित कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छोटी व मंझोली दुकानें खुलवाने को उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से की अपील, भूखमरी के कगार पर पहुंचे दुकानदार
कोरोना का बच्चों पर असर देख जारी हुई गाइडलाइन, अब ऐसे बच्चों को ये खास दवाएं देने पर रोक >>