पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, मिल रही लाशों पर प्रदेश सरकार को कोसा





जंगीपुर। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र यादव की मां व पूर्व विधायक किसमतिया देवी के निधन के बाद रविवार को परिवार को ढाढस बंधाने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी विधायक के जैतपुरा स्थित आवास पर पहुंचे। वहां पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया। इसके पश्चात विधायक व उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि समाजवादी पार्टी हर तरह से उनके साथ खड़ी है। कहा कि पूर्व विधायक होने के नाते हमारा किसमतिया देवी से हमारी बातचीत होती रहती थी। उन्हें हम सभी बेहद करीब से जानते थे। पार्टी के प्रति बेहद निष्ठित होने के साथ ही स्वभाव से बेहद शालीन थीं। कहा कि उनके निधन से समाजवादी पार्टी समेत समाज की भी अपूरणीय क्षति हुई है। इसके पश्चात उन्होंने सरकार पर हमला बोला। कहा कि पहली बार ऐसी कोई सरकार आई है, जो सिर्फ लाशें गिन रही है। गंगा किनारे मिल रही लाशों को अंतिम यात्रा के साथ सम्मान तक नहीं नसीब हो रहा। कहा कि योगी सरकार हर तरह से फेल है। इसके बावजूद वो बेशर्मों की तरह झूठे काम गिनाते नहीं थकते हैं। कहा कि जनता हर बात का जवाब देगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, मुकेश, रणविजय, अशोक, पूर्व विधायक विजय कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिक्सलेन निर्माण में जुटे डंफर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, अवैध तमंचे संग प्रयागराज का लुटेरा गिरफ्तार, चोरी व लूट के वाहन बरामद
अवैध असलहे संग बदमाश गिरफ्तार >>