सिक्सलेन निर्माण में जुटे डंफर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, अवैध तमंचे संग प्रयागराज का लुटेरा गिरफ्तार, चोरी व लूट के वाहन बरामद





कासिमाबाद। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में लूटपाट व चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मौके से 3 लुटेरे भाग गए। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा समेत उसकी निशानदेही पर लूटा गया डंफर, ट्रैक्टर, कार आदि बरामद किया है। शनिवार की आधी रात में कोतवाल श्यामजी यादव व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सिधारघाट से होकर कुछ बदमाश गुजरने वाले हैं। जिसके बाद संयुक्त टीम ने वहां छापेमारी करते हुए एक कार को रोका। पुलिस को देख कार में सवार 3 बदमाश फरार हो गए लेकिन एक को दौड़ाकर पुलिस ने धर दबोचा और थाने लाए। उसने अपना नाम शिवांशु शर्मा बब्बल निवासी सहमन थाना मेजा प्रयागराज बताया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि वो वाहनों की लूट व चोरियां करते हैं। उसकी निशानदेही पर नगवां गांव से एक लूटा हुआ डंफर समेत चोरी का टै्रक्टर पुलिस ने बरामद किया। उसने बताया कि वो अपने फरार साथी रोहित पांडेय निवासी पनासा करछना, कल्लू पांडेय निवासी वीरपुर करछना व गोलू मिश्र निवासी इमिलिया सहमन थाना मेजा प्रयागराज बताया। उसने बताया कि उक्त डंफर उन्होंने धरवार कलां गांव में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे से बीते 12 अप्रैल को लूटा था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने मीडिया के सामने पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल श्यामजी यादव समेत क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय, एसएसआई फूलचंद पांडेय, एसआई सुनील दुबे, हेकां शिवपूजन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< असलहा होने के बावजूद पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 बदमाश गए जेल, बाकियों की तलाश जारी
पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, मिल रही लाशों पर प्रदेश सरकार को कोसा >>