असलहा होने के बावजूद पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 बदमाश गए जेल, बाकियों की तलाश जारी





नंदगंज। थानाक्षेत्र के ढेलवां में शनिवार को अवैध रूप से ताड़ी बेचने वाले मनबढ़ को मना करने पहुंचे दो सिपाहयों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। शनिवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढेलवां में एक व्यक्ति अवैध रूप से ताड़ी बेच रहा है। जिसके बाद सिपाही धीरज व सचिन असलहे के साथ पहुंचे थे और पूछताछ कर ही रहे थे कि तभी अवैध विक्रेता समेत वहां मौजूद पियक्कड़ सिपाहियों पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। जिसमें दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाश फरार हो गए। सिपाहियों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाबत डेढ़ दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई और पुलिस ने उसमें शामिल ढेलवां निवासी रामायण राम, सिरवल राम, मनीष राम व राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सतेंद्र राय ने बताया कि बाकियों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़ी खबर : यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, खोमचा-ठेला व मजदूरों को हर माह मिलेगा 1 हजार भत्ते के साथ 3 माह का राशन
सिक्सलेन निर्माण में जुटे डंफर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, अवैध तमंचे संग प्रयागराज का लुटेरा गिरफ्तार, चोरी व लूट के वाहन बरामद >>