सीट न मिलने पर गेट पर खड़ा अधेड़ आया बस के नीचे, पिछले पहिए से हुई दर्दनाक मौत
नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित एनएच-29 पर मंगलवार की सुबह करीब पौने 11 बजे चलती हुई निजी बस के गेट पर खड़े अधेड़ का पैर फिसलने से वो सड़क पर जा गिरा और पिछले पहिए से उसके सिर को रौंदते हुए बस फरार हो गया। घटना में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार की सुबह करीब पौने 11 बजे सवारियों को लेकर एक निजी बस गाजीपुर से वाराणसी जा रही थी। इस बीच नंदगंज स्टेशन चौराहे पर बस के इंतजार में खड़े अनुराग गुप्ता 55 पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता बस में चढ़ने लगे। लेकिन सीट न होने के चलते अनुराग गेट पर ही खड़े थे। इस बीच करीब 200 मीटर दूर पहुंचने पर अनुराग का पैर फिसला और वो सड़क पर जा गिरे और उसी बस का पिछला पहिया अनुराग के सिर पर चढ़ गया और मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा लेकिन सूचना पर पुलिस ने देवकली के पास उसे पकड़ लिया और थाने लाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत मृतक के ममेरे भाई विशाल जायसवाल ने थाने में तहरीर दी। बाजारवासियों ने बताया कि मृतक अनुराग अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहता है लेकिन बीते लॉकडाउन में वो अपने बाजार स्थित पैतृक घर आया था और तभी से अपने मकान में अकेले ही रहता था।