गाजीपुर : महज 10 प्रतिशत लोगों के वोट पाकर मिनी सदन पहुंचीं ‘निरक्षर’ लीला, 13 से 20 प्रतिशत वोट पाकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे सदस्य





गाजीपुर। पंचायत चुनाव बीत चुके हैं और अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है। अबकी पंचायत चुनाव में कई ऐसी बातें हुई हैं जो हैरान कर देने वाली हैं। इस पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर कई ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें 100 प्रतिशत मतों में से महज 10 से 15 प्रतिशत वोट पाकर ही जीत हासिल हो गई है। ऐसे ही कुछ प्रत्याशी हैं। ऐसी ही एक प्रत्याशी जखनियां चतुर्थ से अनुसूचित सीट पर चुनाव लड़ने वाली लीला देवी पत्नी हरिकेश खरवार हैं। सेक्टर 4 में पड़े कुल 67.06 प्रतिशत वोटों में से लीला देवी को महज 10.16 जनता का ही वोट मिला। उन्हें सिर्फ 3003 वोट मिले और वो चुनाव जीत गईं। हैरानी ये है कि लीला निरक्षर भी हैं और महज 10 प्रतिशत जनता का वोट पाकर वो अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिनी सदर में करेंगी। उनके अलावा सादात तृतीय से विजेता बने अजय कुमार पुत्र सिधारी को कुल पड़े 57.89 प्रतिशत मतों का सिर्फ 13.12 प्रतिशत वोट के रूप में कुल 3410 लोगों के वोट मिले। इन मतों के साथ ही अब अजय भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुखद ये है कि अजय की शिक्षा दीक्षा परास्नातक तक हुई है। उनके अलावा सादात द्वितीय से अनुसूचित जाति महिला सीट पर विजेता बनीं नीलम पत्नी अखिलेश को भी सिर्फ 4527 लोगों के वोट मिले। कुल 66.16 प्रतिशत मतों में से 15.27 प्रतिशत मत पाकर अब वो क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिनी सदन में करेंगी। नीलम स्नातक तक पढ़ी लिखी हैं। वहीं जमानियां पंचम से विजेता सुखारी पुत्र अनिरूद्ध को भी कुल पड़े 59.43 प्रतिशत मतों में से महज 15.32 प्रतिशत यानी कुल 3742 लोगों के वोट मिले। सुखारी इंटर तक पढ़ाई किए हैं। ऐसे ही कई विजेताओं की सूची है जो विजेता तो हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत तक के मतदाताओं ने पसंद किया है। ऐसे में सिर्फ 10 प्रतिशत मत पाकर विजेता बनकर आखिर वो अपने क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे, इसकी तस्वीर आने वाले समय में दिखेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिलाबदर होने के बावजूद जिले में मौजूद हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार
गाजीपुर : जनता ने युवाओं के हवाले किया मिनी सदन, 80 प्रतिशत जिला पंचायत सदस्य हैं शिक्षित >>