गाजीपुर : जनता ने युवाओं के हवाले किया मिनी सदन, 80 प्रतिशत जिला पंचायत सदस्य हैं शिक्षित





गाजीपुर। जिले के मिनी सदन को अबकी बार ज्यादातर साक्षर व शिक्षित जनप्रतिनिधि मिले हैं। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि गांवों के समुचित विकास का सपना मूर्त रूप लेने से अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। जिले में कुल 67 सीटों में से 60 सीटों पर जीते हुए जिला पंचायत सदस्य किसी न किसी तरह से साक्षर हैं। वहीं 53 सदस्य हाईस्कूल या उससे अधिक तक की शिक्षा ग्रहण किए हैं। हालांकि इनमें से 7 जिला पंचायत सदस्य निरक्षर हैं व 3 ने सिर्फ प्राइमरी तक की शिक्षा ग्रहण की है। लेकिन ये आंकड़ा हमेशा से काफी कम है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि अबकी बार मिनी सदन की तस्वीर काफी अलग होगी। पहली बात ये होगी कि अबकी बार मिनी सदन में करीब 80 फीसद प्रतिनिधि शिक्षित होंगे तो दूसरी अच्छी बात ये है कि अबकी चुनाव में जनता ने युवा पीढ़ी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंचायती व्यवस्था को मजबूत करने भेजा है। जिले में विजेता पंचायत सदस्यों में 5 ने हाईस्कूल तक, 17 ने इंटरमीडिएट तक, 24 ने स्नातक तक व 7 ने परास्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। ये तस्वीर जिले को अग्रणी बनाने के लिए माकूल दिखाई दे रही है। इनके अलावा 1 सदस्य ने जूनियर हाईस्कूल तक व 3 ने प्राइमरी तक की शिक्षा ग्रहण की है। 7 सदस्य निरक्षर हैं तो 3 सदस्यों ने अपने शैक्षिक विवरण को अपने हलफनामे में नहीं शामिल किया है। जिसके चलते उनके शिक्षा स्तर का पता नहीं चल सका। बेहतर बात ये है कि इन सभी में जीतकर मिनी सदन पहुंचने वाले सबसे ज्यादा युवा वर्ग है। जिससे लग रहा है कि अबकी बार जिला पंचायत की टीम काफी नई व युवा होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महज 10 प्रतिशत लोगों के वोट पाकर मिनी सदन पहुंचीं ‘निरक्षर’ लीला, 13 से 20 प्रतिशत वोट पाकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे सदस्य
गाजीपुर : जिपं सदस्य बन महिला शक्तियों ने फहराया परचम, आरक्षण सिर्फ 24 पर और जीतीं 35 महिलाएं >>