चुनाव के बाद मारपीट कर युवक को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद





नंदगंज। थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द में बीते 29 अप्रैल को मतदान के बाद चुनावी रंजिश में मारपीट करने व एक युवक को पैर गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। मतदान के बाद देररात गांव में मनबढ़ युवकों ने मारपीट के साथ ही एक युवक को गोली मार दी थी। इस मामले में गांव निवासी राकेश यादव राका व आशीष की पुलिस तलाश कर रही थी। इस बीच रविवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपी देवकली बस स्टैंड के पास मौजूद हैं और भागने वाले हैं। एसआई कृपेंद्र सिंह की सूचना के बाद पहुंचे रजादी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने उन्हें धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस मिले। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 29 अप्रैल की रात में प्रधान प्रत्याशी फेकन यादव व भृगुनाथ बिंद के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से चली गोली रविंद्र यादव के पैर में लगी। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ...........और कन्हईपुर में टाई हो गया चुनाव
मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी जोन, 10 हजार का चालान करने का दिया निर्देश >>