...........और कन्हईपुर में टाई हो गया चुनाव





सैदपुर। पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान रविवार को कन्हईपुर गांव में दो प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले। जिससे चुनाव टाई हो गया। प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्यामजी यादव व वीरेंद्र यादव को 315-315 वोट मिले। चुनाव के टाई होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि टॉस करके या लॉटरी सिस्टम से विजेता घोषित किया जाए। हालांकि शाम 7 बजे तक किसी को भी विजेता घोषित नहीं किया गया था। साढ़े 7 बजने के बाद आरओ द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र देना शुरू किया गया। पहला प्रमाणपत्र साढ़े 7 बजे आरओ दिलीप पांडेय द्वारा रमरेपुर गांव की नवनिर्वाचित प्रधान मनोरमा देवी को दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतगणना टेबल के पास आपस में भिड़े प्रत्याशी व समर्थक, जुबानी जंग के बीच कुछ देर के रूकी मतगणना, एसडीएम व सीओ ने दी वार्निंग
चुनाव के बाद मारपीट कर युवक को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद >>