कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाकर महिला कांस्टेबल बनी लकी विजेता, सीएमओ ने किया सम्मानित





गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए बीते विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दोनों डोज लगवा चुके लोगों के बीच शासन द्वारा लकी ड्रॉ कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद राइफल क्लब में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की देखरेख में ड्रॉ का आयोजन कराया गया था, जिसमें चार विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया। उक्त ड्रॉ में दिलदारनगर थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल शालू सरोज भी विजेता चुनी गई थी। जिसके बाद सोमवार को सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने अपने कार्यालय में विजेता को पुरस्कार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर देकर सम्मानित किया। बताया कि प्रतियोगिता में शालू सरोज, देवमति, रामपति चौहान और देव शरण को विजेता घोषित किया गया था। बताया कि दो दिन पूर्व डीएम कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मी देव शरण को वाटर फिल्टर दिया गया। वहीं सोमवार को महिला कांस्टेबल शालू सरोज को मिक्सर जूसर दिया गया। बताया कि अभी दो विजेताओं को पुरस्कार दिया जाना शेष है। उन्हें सूचना दे दी गयी है, जैसे ही वह कार्यालय पर आएंगे उन्हें उनका पुरस्कार दे दिया जाएगा। इधर महिला कांस्टेबल शालू पुरस्कार पाकर काफी खुश नजर आईं। बताया कि कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कोविड-19 टीका लगवाने के बाद इस तरह से उसे सम्मानित किया जाएगा। कहा कि ये सम्मान कोविड-19 से लड़ने में भी काफी हौसला देगा। उसने उन लोगों से अपना टीकाकरण कराने की अपील की जिन्होंने 45 साल उम्र होने के बावजूद अब तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है। बताया कि टीकाकरण कराते समय कुछ डर महसूस हो रहा था, लेकिन टीकाकरण कराने के बाद मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और अपनी ड्यूटी कर रही हूँ। ऐसे में जिन लोगों को टीका से डर लग रहा है, वो बिना डरे टीका लगवाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत चुनाव में अपने जेब में भरने जुटा कर्मचारी धराया, 200 में बेच रहा था 150 का नामांकन फॉर्म, सादे ड्रेस में पहुंचे थे नायब तहसीलदार
सैदपुर : जूनियर डिविजन के सिविल जज का हुआ स्थानांतरण, अधिवक्ताओं ने दी भावुक विदाई >>