पंचायत चुनाव में अपने जेब में भरने जुटा कर्मचारी धराया, 200 में बेच रहा था 150 का नामांकन फॉर्म, सादे ड्रेस में पहुंचे थे नायब तहसीलदार





दुल्लहपुर। पंचायत चुनाव की सरगर्मी अपने पूरे चरम पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही राजनैतिक प्रत्याशियों के अलावा इस मौके को कुछ लोग भुनाने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक सरकारी कर्मचारी नामांकन पत्र को अधिक कीमत पर बेचकर अपनी जेब भरता हुआ मिला। क्षेत्र के जखनियां ब्लॉक में चुनावी नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। इस बीच किसी व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्रों को अधिक कीमत पर बेचे जाने की शिकायत की गई। जिस पर डीएम ने जखनियां एसडीएम सूरज यादव को मामले की पुष्टि का निर्देश दिया। जिसके बाद नायब तहसीलदार जयप्रकाश सामान्य आदमी के रूप में पहुंचे और सतीश कुमार को अधिक कीमत पर नामांकन पत्र बेचते हुए पाया। पता चला कि बीडीसी पद के नामांकन फॉर्म को तय 150 रूपए की जगह 200 रूपए में बेचा जा रहा था। मामले का पता चलने के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है। हालांकि शाम 6 बजे तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई की तैयारी चल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शुरू हुई चुनावी जंग, बिके 165 नामांकन फॉर्म
कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाकर महिला कांस्टेबल बनी लकी विजेता, सीएमओ ने किया सम्मानित >>