भोर में धमकी विजिलेंस टीम, बिजली चोरी करते धराए 24 कटियामारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





गाजीपुर। स्थानीय नगर में शनिवार को एक बार फिर से विद्युत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने भोर में ही छापेमारी की और अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 16 कटियामारों को रंगे हाथ पकड़ा गया, साथ ही कनेक्शन कट जाने के बावजूद 8 लोगों द्वारा बिजली चोरी कर प्रयोग करने पर उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार की भोर में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय व विजिलेंस प्रभारी चंद्रभूषण प्रजापति अपनी टीम के साथ नगर के कई मुहल्लों में पहुंचे और छापेमारी की। इस दौरान वो नुरूद्दीनपुरा, बरबरहना, मियांपुरा, इंदिरा नगर आदि मुहल्लों में पहुंचे और वहां कटिया फेंककर बिजली चोरी करते हुए 16 लोगों को पकड़ा। इसके अलावा 8 ऐसे लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, जिनके कनेक्शन पूर्व में कट चुके थे। इसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एक्सईएन ने कहा कि अभियान लगातार चल रहा है, जो भी व्यक्ति बिजली चोरी करता मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ शिवम राय, विजिलेंस जेई पंकज चौहान, अविनाश सिंह, हेकां श्रीप्रकाश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब संग तस्कर धराया
गाजीपुर : टीईटी की नकली डिग्री पर नौकरी कर रहे 4 ‘अवैध’ गुरूजी धराए, बीएसए की संस्तुति पर हुए बर्खास्त >>