गाजीपुर : टीईटी की नकली डिग्री पर नौकरी कर रहे 4 ‘अवैध’ गुरूजी धराए, बीएसए की संस्तुति पर हुए बर्खास्त





गाजीपुर। जिले में एक बार फिर से फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे 4 फर्जी गुरूजी पकड़े गए हैं, जिसके बाद बीएसए की संस्तुति पर सभी को बर्खास्त कर दिया गया है। बीते दिनों मिली शिकायत के आधार पर बीएसए ने जिले के कई सहायक शिक्षकों की जांच कराई थी। जांच में पता चला कि भदौरा के सेवराई स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पर तैनात दुल्लहपुर के अमारी निवासी सहायक अध्यापक सौरभ अवस्थी, सादात के मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात आजमगढ़ के मेंहनगर स्थित नरसिंहपुर निवासिनी रेनू यादव, जखनियां के बिरथिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात आजमगढ़ के ही मेंहनगर स्थित नरसिंहपुर निवासिनी अंजली यादव व चौजाखास स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात भुड़कुड़ा के बिजहरी निवासिनी सहायक शिक्षक रंजना यादव ने आवेदन के समय टीईटी की 2014 की डिग्री फर्जी लगाई थी। जिसके बाद उनकी संस्तुति पर चारों को बर्खास्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रंजना ने विशेष ढंग से अपनी नियुक्ति गृह क्षेत्र में कराई थी। बीएसए ने बताया कि अभी जांच जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भोर में धमकी विजिलेंस टीम, बिजली चोरी करते धराए 24 कटियामारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेहमान ने मेजबान को 9 विकेट से रौंदकर छीनी ट्रॉफी, दूधिया रोशनी में हुआ अंडर आर्म क्रिकेट >>