भातृपत्नी सपना सिंह की जीत को सुनिश्चित करने चुनावी रण में कूदे डॉ. मुकेश सिंह, पहले दिन ही दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क





सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण की सूची जारी होते ही पूरे जिले में चुनावी तैयारी कर रहे सूरमा अब खुलकर मैदान में आ गए हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित होते ही प्रत्याशी अपनी-अपनी रणनीति साधने में जुट गए हैं। इसी क्रम में सादात के सेक्टर 3 से सदस्य के साथ ही अध्यक्ष पद की भी दावेदारी देने वाली पूर्व जिपं सदस्य पंकज सिंह चंचल की पत्नी सपना सिंह की जीत सुनिश्चित करने में भी लोग जुट गए हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह व समाजसेवी शिवशंकर सिंह की पुत्रवधू और युवा नेता डॉ. मुकेश सिंह के छोटे भाई पंकज सिंह की पत्नी सपना सिंह की जीत को सुनिश्चित कराने के लिए कुनबे के साथ ही भारी समर्थकों का भी कुनबा भी जुट गया है। समर्थक जहां श्रीमति सिंह की सेक्टर 3 से जीत सुनिश्चित कराने में जुटे हैं, वहीं चुनाव के पूर्व ही अध्यक्ष पद पर जीत की तैयारी में सभी जुट गए हैं। इसके लिए शनिवार को डॉ. मुकेश सिंह ने लोगों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू किया। सबसे पहले डॉ. सिंह भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में पहुंचे और सिर नवाया। इसके बाद वो सेक्टर के भीमापार, खिदिरगंज, मंगारी, मिर्जापुर आदि गांवों में पहुंचे और वहां हर व्यक्ति से मिलकर पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि जीत के बाद वो क्षेत्र को एक आदर्श जनपद बनाएंगे। इसके लिए हर एक के सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर देवव्रत चौबे, जेपी तिवारी, एडवोकेट आकाश सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, ऋषू सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिस दिन पुरूषों की तरह बिना किसी डर के बाहर निकलेंगी महिलाएं, तभी विकसित कहलाएगा समाज - एसडीएम
भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब संग तस्कर धराया >>