पैसेंजर ट्रेनों के संचालन व खराब हैंडपंपों की मरम्मत को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीआरएम को भेजा पत्रक
जखनियां। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़ी वाराणसी-मऊ-भटनी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों चालू कराने, स्टेशन परिसर में लगे खराब हैंडपंपों की मरम्मत व स्टेशन के बाहर पश्चिमी क्षेत्र की टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीआरएम वाराणसी को संबोधित पत्रक स्टेशन मास्टर को सौंपा। अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि जब महामारी थी तो ट्रेनों को बंद किया गया, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं होने से क्षेत्रीय जनता को वाराणसी, मऊ आदि शहरों तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शुरू की गई मेल ट्रेनों में बिना आरक्षण टिकट के यात्रा करना भी एक समस्या बनी है। डीआरएम से मांग भी किया कि इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों को तत्काल चालू कराया जाए। सर्वानंद चौबे, रामाधार गिरी, अंतू चौबे, प्रभुनाथ, महंगू, राजेश आदि रहे।