14 साल के नौसिखिए ने रौंदा था दोनों बहनों को, सैदपुर में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर प्यारेपुर कुटी के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से सगी बहनों की हुई मौत के मामले में गुरुवार को मृतक बहनों के पिता रमाशंकर यादव की तहरीर पर अज्ञात 14 वर्षीय चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि ईंट लदे ट्रैक्टर को थाने लाया गया है। ट्रैक्टर पर सैदपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर निवासी रामबली यादव का नाम अंकित है। जिस पर बीएलबी मार्का ईंट लदा हुआ है। घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार सैदपुर स्थित जौहरगंज घाट पर देर शाम को किया। गौरतलब है कि सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रमाशंकर यादव की दोनों मृतक पुत्रियां हेमा यादव व दीक्षा यादव पलटन बाल गोपाल उमा विद्यालय प्यारेपुर से बीते बुधवार को छुट्टी होने के बाद एक ही साइकिल से घर जा रही थीं। बड़ी बहन हेमा साइकिल चला रही थी, जबकि छोटी बहन दीक्षा पीछे बैठी थी। वे मुख्य मार्ग से अपने घर चेफवा (बड़ा गांव) के तरफ जाने वाले मार्ग पर मुड़ने जा रही थीं कि तभी मखदुमपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया था। जिसमें हेमा की मौके पर ही तथा दीक्षा की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। घटना के अगले दिन भी दोनों बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पूरे दिन घर पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीसीएस-2019 परीक्षा में अखिलेश यादव को मिली 19वीं रैंक, एसडीएम बनने से गांव में जश्न
तीसरी बार लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष बनने पर प्राचीन मां काली मंदिर पर हुआ धीरेंद्र सिंह का सम्मान >>