पीसीएस-2019 परीक्षा में अखिलेश यादव को मिली 19वीं रैंक, एसडीएम बनने से गांव में जश्न
देवकली। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2019 परीक्षा का परिणाम देवकली के लिए सुखद खबर लेकर आया। परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के शिवदासीचक बासूचक निवासी अखिलेश सिंह यादव ने 19वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटे द्वारा 19वीं रैंक लाकर एसडीएम पद पर चयनित होने से खुश सिंचाई विभाग के पूर्व एसडीएम रामनगीना सिंह ने गुरूवार को पूरे परिवार संग मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। पिता सहित मां प्रेमा देवी, बड़े भाई आनंद प्रकाश, छोटे भाई अभिषेक आदि को बधाई देने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों का घर पर तांता लगा हुआ है। पूरे गांव में जश्न का माहौल है। पिता ने बताया कि अखिलेश शुरु से ही पढ़ाई में बेहद जहीन था। आजमगढ़ से हाईस्कूल व इण्टर करने के बाद उन्होंने मथुरा से बीटेक किया और फिर तैयारी करने दिल्ली चले गए। अब इस सफलता के बाद सभी खुश हैं। बड़े भाई आनंद अपनी मां के नाम से प्रेमा महाविद्यालय चलाते हैं और अभिषेक भी बड़े भाई की तरह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं।