बहरियाबाद : 72वें गणतंत्र दिवस पर स्कूलों व कॉलेजों में फहराया गया तिरंगा





बहरियाबाद। भारत का 72वां गणतंत्र दिवस क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज व डिग्री कालेज पर प्रबंधक अजय सहाय, रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल पर प्रबंधक अजय यादव, बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज पर प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी, हाफिज़ अब्दुल मन्नान शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रबंधक निसार अहमद अंसारी, मदरसा बहरूल ओलूम पर प्रिंसिपल अब्दुल माजिद, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर ग्राम प्रधान निसार अहमद, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय चकफरीद पर प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय चकसदर पर प्रधानाध्यापक संजय यादव, प्राथमिक विद्यालय चकफरीद पर प्रधानाध्यापिका सुमन चौहान व कबीर चौक पर अजय सहाय ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उत्कृष्ट कार्यों के लिए खानपुर एसओ व कासिमाबाद के आरक्षी को मंत्री व एसपी से मिला मेडल, खानपुर की बहू को भी मिला सम्मान
72वें गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने नाव से निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा तो बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी का शुभारंभ >>