उच्च न्यायालय में गांव की पैरवी करेंगे प्रदीप सिंह, स्थाई अधिवक्ता चुने जाने पर ग्रामीणों में हर्ष





बहरियाबाद। आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उप्र द्वारा क्षेत्र के गदाईपुर निवासी एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप सिंह को उच्च न्यायालय एवं खंडपीठ लखनऊ में गांव सभा के मुकदमे की पैरवी हेतु स्थायी अधिवक्ता (राजस्व) तथा राजस्व परिषद लखनऊ के न्यायालय हेतु स्थायी अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी है। प्रदीप सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय हेतु पूरे प्रदेश में 15 गांव सभा अधिवक्ता शासन की तरफ से नियुक्त किए गए हैं। उन्हें विंध्याचल मंडल (मीरजापुर) का क्षेत्र मिला है। अजय सहाय, संदीप सिंह ’सोनू’, रविन्द्र यादव, जयचंद सिंह, आनंद सिंह, शिवगोविंद यादव, राजेश सिंह बबलू आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालिका दिवस पर हुआ आयोजन, बालिकाओं ने किया प्रदर्शन
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा जीबी इंटरनेशनल स्कूल >>