खुले में लगा ट्रांसफॉर्मर राहगीरों के लिए हुआ खतरनाक, मकान छोड़ अन्यत्र रहने को विवश है गृहस्वामी


बहरियाबाद। स्थानीय मुख्य चौराहे के पास कबीरपुर मार्ग पर खुले में लगे ट्रांसफार्मर से ख़तरे की आशंका बनी रहती है। लबे सड़क ट्रांसफार्मर होने से अगल-बगल रहने वाले लोग आए दिन तारों के टूटने, गिरने एवं चिंगारी इत्यादि के चलते परेशान हैं। जिसके घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा है, वह अन्यत्र रहने को विवश है। क्योंकि उसके लिए अपने घर में आना-जाना किसी खतरे से कम नहीं है। उक्त मार्ग पर दिन-रात लोगों का गमनागमन होता रहता है। मुहल्ले के लोगों ने कई बार विभाग से अन्यत्र ट्रांसफार्मर स्थानांतरित करने के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी सहित विभाग के उच्च अधिकारियों से लोगों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज