25 हजार की मानदेय मिलने तक हड़ताल पर रहेंगे कोटेदार



देवकली, गाजीपुर। आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को क्षेत्र स्थित संघ कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि संघ की 6 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा आज तक पूरा करना तो दूर उस पर विचार तक नहीं किया गया। जिसके विरोध में शनिवार से कोटेदार राशन का तब तक उठान नहीं करेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती।



कहा ये हड़ताल अनिश्चितकालीन चलेगा। बताया कि अपने मांग के तहत हम अन्य राज्यों के कोटेदारों की तरह 25 हजार रूपए मानदेय देने या 200 रुपये प्रति कुंतल कमीशन, प्रधानों से सत्यापन समाप्त कर विभागीय सत्यापन करने, लदाई व उतराई का किराया, गोदाम से राशन तौलकर, पूर्व बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष अनवर खान ने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नही होंगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर अभय यादव, दीपक कुमार, गुड्डू विश्वकर्मा, प्रवीण जायसवाल, अंगद यादव, विनोद सिंह, चन्द्रजीत सिंह, देवधारी यादव, विनोद यादव, गोपाल राम, अवधेश राम, रामलाल गुप्ता, रामकृत यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अनवर खान व संचालन प्रदीप बरनवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंट लगने से झुलसा दुकानदार
चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया समाधान >>