शताब्दी न्यूज का हुआ ऐसा असर कि ग्राम प्रधान कहा ‘थैंक यू’, अक्टूबर में ही चली थी मुहिम
बहरियाबाद। शताब्दी न्यूज की खबरों का कुछ ऐसा असर हुआ कि जिलाधिकारी के आदेश पर बीते गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सादात ब्लॉक के इब्राहिमपुर गांव में पंचायत भवन के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आखिरकार प्रदान कर दी गई। गौरतलब है कि इब्राहिमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर के पास वर्ष 1995 में तत्कालीन ग्राम प्रधान केदारनाथ राजभर द्वारा दो कमरे एवं बरामदे के करीब 6 फीट की दीवारों को बनाकर छोड़ दिया गया था। जो अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है। ग्राम प्रधान अंकुर सिंह जब बीते अक्तूबर माह में पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा तो विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि इस ग्राम पंचायत में तो पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है। ऐसे में नये पंचायत भवन के निर्माण की स्वीकृति सम्भव नहीं है। जिसके बाद बीते अक्तूबर शताब्दी न्यूज ने ‘ये कैसा पंचायत भवन जो कागजों पर तैयार लेकिन मौके पर है अधूरा.....’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके अगले ही दिन जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव भौतिक सत्यापन करने मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा था। अब उक्त पंचायत भवन के निर्माण की मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष है। स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने शुक्रवार को पूरे पंचायत के नागरिकों की तरफ से शताब्दी न्यूज प्रतिनिधि को फोन कर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि खबरों की सच्चाई व उचित पहल के चलते ही ग्राम पंचायत में 3.46 लाख की लागत से पंचायत भवन के निर्माण की स्वीकृति मिल सकी।