बड़ी राहत के साथ जिले में 5 हजारी हुआ कोरोना, 21 व 35 दिनों की बजाय अबकी 70 दिनों में छुआ आंकड़ा





गाजीपुर। जिले में कोरोना आखिरकार 5 हजारी हो ही गया। इसके अलावा 78 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 4819 स्वस्थ हो चुके हैं और कुल सक्रिय मरीज 200 से भी कम हैं। इसके अलावा राहत की बात ये है कि अबकी बार कोरोना को 5 हजारी बनने में 2 माह से अधिक का समय लग गया। जबकि जिले में 3 से 4 हजार तक का आंकड़ा तय करने में कोरोना ने सिर्फ 34 दिनों का समय लगाया था और 2 से 3 हजार तक पहुंचने में सिर्फ 21 दिनों का समय लिया था। गाजीपुर में कोरोना ने 2 हजार का आंकड़ा बीते 14 अगस्त को छुआ था। उस समय कोरोना संक्रमण पीक पर था और उस समय एक दिन में 97 मरीज मिले थे, साथ ही 14 की मौत हो चुकी थी। इसके बाद महज 21 दिनों के अंदर 3 सितंबर को जिले में कुल 3 हजार कोरोना संक्रमित हो चुके थे और 29 की मौत हो चुकी थी। अगले 35 दिनों के अंदर एक बार फिर से कोरोना ने छलांग लगाते हुए 4 हजार का आंकड़ा छू लिया था और 55 की मौत हो चुकी थी। लेकिन इसी के बाद संक्रमण में लगाम लगा और अबकी बार 2 माह 10 दिनों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार तक पहुंची। हालांकि अब तक जिले में इस संक्रमण से मौत के 78 मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन संक्रमण की घटती दर से लोगों में जहां राहत है, वहीं उनमें अब कोरोना के प्रति खौफ कम हुआ है जिससे उनकी लापरवाही बढ़ी है। कोई शंका नहीं कि अगर लोगों की लापरवाही इसी तरह जारी रही तो एक बार फिर से कोरोना अपना प्रकोप शुरू कर दे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लघुशंका को उठे वृद्ध को लगी ठंड, मौत
घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाने को कर्मचारी तैयार, अपने सामने दवा खिलाएंगी कार्यकत्रियां, अगर आपको है फाइलेरिया तो ऐसा होगा असर >>