सादात : शताब्दी न्यूज का असर, कभी गांव में दर्शन देने वाले सफाईकर्मी खबर प्रकाशित होते ही पहुंचे गांव, की साफ-सफाई





सादात। मनिहारी के हरिहरपुर गांव में तैनात चारों सफाईकर्मियों के कभी भी गांव में न आने व सफाई न करने के बाबत शताब्दी न्यूज की खबर का तत्काल असर देखने को मिला और गुरूवार को ही सफाईकर्मियों ने गांव में पहुंचकर सफाई की, साथ ही गांव के प्रसिद्ध कालीधाम में भी सफाई की। हालांकि गांव में तैनात 4 में से 3 सफाईकर्मी ही गांव में पहुंचे चौथे पर अब भी असर नहीं पड़ा। हरिहरपुर गांव में 4 सफाईकर्मियों को गांव की सफाई के लिए तैनात किया गया है। लेकिन आलम ये है कि गांव में सफाईकर्मी पहुंचते ही नहीं, जिससे पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कहीं नालियां जाम हैं तो कहीं कूड़ा पड़ा हुआ है। संपन्न ग्रामीण अपने स्तर से अपने घरों के आसपास की सफाई तो कराते हैं लेकिन बाकी एरिया गंदा रह जाता था। इस समय नवरात्र में गांव स्थित विख्यात कालीधाम में महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव के बावजूद हौसलाबुलंद सफाईकर्मी गांव में नहीं पहुंचे तो सादात नगर पंचायत से सफाईकर्मियों को बुलाकर सफाई कराई गई। इसके बाद तो ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों के मनमानी की शिकायत किया कि गांव में तैनात चार सफाईकर्मी कब आते हैं और कब चले जाते हैं, इसका पता ही नहीं चलता। इस शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने सफाईकर्मियों का बचाव भी किया। इधर ग्रामीणों के विरोध के बाद शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया। जिसके कुछ ही घंटों में गुरूवार की सुबह 4 में से 3 सफाईकर्मी रामविलास, शिवकुमार व सत्येंद्र ने गांव में पहुंचकर मंदिर सहित अन्य हिस्सों में साफ सफाई की। चौथा सफाईकर्मी अब भी गांव में नहीं पहुंचा। खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव, प्रधान धर्मेंद्र यादव, सचिव कृपेश कुमार आदि ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही सफाईकर्मियों को गांव में भेजा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लोगों की जान बचाने की जगह हत्यारा बना मुड़ियार में प्राइवेट स्कूल का अवैध ब्रेकर, तेरही से लौट रही महिला की मौत
सादात : नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां दुर्गा प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा, शुक्रवार को होगा वृहद भंडारा >>