सैदपुर : लोगों की जान बचाने की जगह हत्यारा बना मुड़ियार में प्राइवेट स्कूल का अवैध ब्रेकर, तेरही से लौट रही महिला की मौत





सैदपुर। थानाक्षेत्र के मुड़ियार में प्राइवेट स्कूल के अवैध ब्रेकर ने एक महिला की नाहक ही जान ले ली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन महिला को लेकर सैदपुर सीएचसी लाये, जहां प्राथमिक उपचार का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खानपुर निवासिनी 45 वर्षीय रीमा देवी पत्नी राजेश राम की 2 बेटी व 1 बेटा है। उसकी बेटी अंजली के मौधियाँ स्थित ससुराल में किसी की तेरहवीं थी। उसी में वो शामिल होने के लिये गयी थी और वहां से गुरुवार की सुबह साढ़े 11 बजे अपने भतीजे विशाल व बेटी रुचि के साथ बाइक पर बैठकर लौट रही थी। अभी बाइक मुड़ियार में पहुंची थी कि वहां खुले निजी स्कूल के सामने ईंट लगाकर अवैध रूप से बने एकदम खड़े ब्रेकर पर बाइक उछल गयी और पीछे बैठी रीमा बाइक से ब्रेकर पर गिरी और उसके सिर के पिछले हिस्से में संघातिक चोट लग गयी। जिससे वो अचेत हो गई। परिजन व ग्रामीण उसे लेकर फौरन सीएचसी आये, जहां प्राथमिक उपचार का प्रयास किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन शव लेकर सीएचसी से चले गए। लेकिन बाद में कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने शव को फिर से सीएचसी मंगवाया और यहीं से पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। इधर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अवैध ब्रेकर इतना खतरनाक है कि इससे गुजरने वाले अनजान लोग आए दिन गिरकर घायल होते रहते हैं। कहा कि ब्रेकर को सुरक्षा के लिए बनाया जाता है लेकिन यहां का ब्रेकर लोगों की जान लेने वाला बन गया है। चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने बताया कि मुड़ियार में हुई दुर्घटना में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्थानीय क्रय केंद्र पर शुरू हुई गेहूं खरीद, जागरूक किसान विवेक सिंह का प्रथम विक्रेता के रूप में किया गया स्वागत
सादात : शताब्दी न्यूज का असर, कभी गांव में दर्शन देने वाले सफाईकर्मी खबर प्रकाशित होते ही पहुंचे गांव, की साफ-सफाई >>