रफ्तार का कहर : सैदपुर व गहमर में ट्रकों ने वृद्ध व वृद्धा को रौंदा, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर/गहमर। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रक के रौंदने से वृद्ध व वृद्धा की मौत हो गई। जिसमें सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित राजमार्ग 29 पर शनिवार की शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्धा को रौंद दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उन्हें नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गोपालपुर निवासिनी उषा सिंह 60 पत्नी मातवर सिंह पैदल ही घर की तरफ जा रही थी, तभी औड़िहार में गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन में उन्हें सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनके बच्चों की चीख पुकार सुनकर हर कोई मर्माहत था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे संदिग्ध ट्रक को वाराणसी में कहीं पकड़ लिया गया। बताया कि वहां पर एक ट्रक चालक नंबर प्लेट को खोल रहा था, जिसके बाद संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ की जा रही है। ............................. गहमर। थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार से ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर जेल भेज दिया। गांव निवासी शिवधनी राम 67 शौच करके सुबह करीब 6 बजे वापस लौट रहे थे। अभी वो खुदरा मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि मीरजापुर से पत्थर लादकर बिहार जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी वहीं पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने बारा चौकी के पास से उसे पकड़ लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अच्छी नींद में सोने के चक्कर में मौत के आगोश में सो गया युवक, मचा कोहराम
श्रावण मास में नहीं होगी कांवर यात्रा, मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा पूजा-अर्चना पर लगी रोक, एसडीएम ने पुजारियों संग की बैठक >>