चीन की नापाक हरकत का यहां दिख रहा असर, खानपुर में भाजपजनों ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला जो जखनियां से आई ये मांग





खानपुर। भारत-चीन सीमा पर इन दिनों छाई तनातनी व हिंसक झड़प में हुई 20 भारतीय जवानों की मौत का असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जिसके बाद बुधवार को क्षेत्र के बहेरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना द्वारा किये गए कातिलाना हमले के बाद चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध जताया। वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि पिछले 40 सालों से चीनी सीमा पर सैनिकों के बीच तनातनी में हाथापाई और पत्थरबाजी की घटनाएं जरूर होतीं थी। लेकिन इस बार चीनी सेना ने दुस्साहसिक तरीक़े से भारतीय सेना के अधिकारियों सहित सैनिकों पर हमला किया। कमलेश सिंह पिंटू ने कहा कि पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है। चीनी सीमा पर शहीद सैनिकों के शौर्य और बलिदान पर हमें नाज़ है। इस मौके पर तूफानी बिंद, लालबहादुर यादव, हरिनाथ पाल, शकुंतला देवी, रामराज राजभर आदि रहे। ........................................ जखनियां। भारत-चीन सीमा के गलवा घाटी में दोनों देश की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा चीन की नीति हमेशा विस्तारवादी रही है। बीते कई सालों में उसने बार बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया है लेकिन हमारे जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर डटे हैं और चीन का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जिससे चीन बौखलाया हुआ है और गलवा घाटी पर दोनों सेनाओं के बीच बातचीत होने के बावजूद भी धोखे से चीन के सैनिकों ने फिर अपने पुरानी आदत को दोहराते हुए हमला किया। जिसमें हमारे निर्दोष जवान शहीद हो गए। फिर भी भारतीय जवानों ने धैर्य का संयम देते हुए बिना किसी गोलाबारी के चीन के जवानों का डटकर मुकाबला किया और अपनी संख्या से दोगुने चीनी जवानों को मार गिराया। यह हम लोगों के लिए अपने सेना पर गर्व है की बात है। वर्मा ने कहा चीन हमेशा धोखा देता आया है 1962 के युद्ध के पहले भी हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगाया लेकिन पीठ में छूरा घोंपते हुए भारत पर आक्रमण कर दिया। जबकि हमारा देश शांति का पुजारी है और कोई भी मामले का हल वह शांति से चाहता है। युद्ध हमारी नीति में नहीं है। लेकिन चीन को अब यह समझना होगा कि हमारा भारत 1962 का भारत नहीं है। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलता हुआ भारत है। सीमाओं पर अपनी सेनाओं को खुली छूट दे दी गई है कि अपनी तरफ से कोई पहले गोली चलाएगा नहीं, अगर दूसरी की तरफ से गोली चलती है तो अपनी तरफ से गोलियों का हिसाब भी नहीं किया जाएगा और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, उपाध्यक्ष शिवशंकर चौहान, महामंत्री धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, अशोक कुमार गुप्ता दयाशंकर सिंह, अंकित, सूरज खरवार, सत्यम चौबे, पंकज सिन्हा, दिनेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रास्ता पूछने के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक के खलासी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
बिना न्योता के भोजन करना पड़ा भारी, घरातियों ने मारपीट कर किया घायल >>